
Jamshedpur : सोनारी कुम्हारपाड़ा सिनेमा मैदान के पास शुक्रवार की दोपहर एक युवक को एक घर के ठीक सामने लघुशंका करना महंगा पड़ गया. घर के लोगों ने जब युवक को ऐसा करते दखा तो इसका विरोध किया. इसके बाद युवक घरवालों के साथ उलझ गया और दोनों पक्षों में बहसबाजी होने लगी. इस बीच घर का ही एक सदस्य छत पर चला गया और ऊपर से ही युवक को ईंट फेंककर दे मारी, जो युवक के सिर पर जा लगी. इससे मो महमूद का सिर फूट गया और वह लहूलुहान हो गया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह कहानी महमूद ने अपनी जुबानी बतायी है.
इसे भी पढ़ें- शादी में SAHIL ने पहले खाना खाया, फिर ससुराल जा रही दुल्हन को गाड़ी से उतार मारी 5 गोलियां