
Ranchi : राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. एक यात्री अपना बैग छोड़ कर कुछ देर के लिए बाहर चला गया था. काफी देर तक लावारिस बैग देख कर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. बैग पर सुरक्षाबलों की नजर पड़ते ही तुरंत ही डॉग स्क्वायड टीम को अलर्ट कर दिया गया. कोई अनहोनी घटना न हो इसके लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी थी. किसी को भी बैग के करीब जाने से रोक दिया गया. दिल्ली से रांची आनेवाले यात्रियों को भी सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर ही थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. लावारिस बैग मिलते ही सीआइएसफ, जिला पुलिस स्पेशल ब्रांच अलर्ट हो गयी. लेकिन थोड़े समय बाद बैग का मालिक वहां पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने उनसे लंबी पूछताछ की. उसके बाद बैग को मालिक के हवाले किया गया. बैग देने के बाद सुरक्षाबलों ने भी राहत की सांस ली तथा आवागमन सामान्य रूप से चालू हुआ.
इसे भी पढ़ें – बहू की हत्या में सास, ससुर और ननद गिरफ्तार