
Jamshedpur : 10 मई से जिले में लोगों को यातायात में परेशानी झेलनी पड़ सकती है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर 10 मई से वाहनों का अधिग्रहण शुरु हो जाएगा. इस बार पंचायत चुनाव को लेकर वाहन कोषांग ने जिला परिवहन कार्यालय से 700 से 800 वाहनों की मांग की है. अब 10 मई से जिला परिवहन कार्यालय वाहनों की धड़-पकड़ शुरु करेगा. यानी इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ने वाला है. सड़कों पर वाहनों की कमी देखने को मिल सकती है. जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि 14 मई से जिले में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होना है. इसको लेकर वाहन कोषांग की ओर से 700 से 800 वाहनों की मांग की गई है. हालांकि, उन्हे 200 से 250 बसें और 150 छोटे वाहनों की आवश्यकता है. 10 मई से सभी वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा और उसे को-ऑपरेटिव कॉलेज के मैदान में रखा जाएगा.
Slide content
Slide content
ये भी पढ़े : जमशेदपुर : टाटानगर से 25 महीने बाद चली धनबाद स्वर्णरेखा और आसनसोल मेमू ट्रेन, यात्रियों को मिली राहत