
Ranchi: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख मंगलवार देर रात रिम्स पहुंच हजारीबाग केरोसिन घटना के घायलों से उनका हाल जाना. रिम्स में उर्मिला देवी ,शेखो देवी सहित चार लोग इलाजरत हैं. बादल ने तत्काल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से दूरभाष पर बातचीत की और उन्हें पूरे घटना की विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद रिम्स सुपरिटेंडेंट को मंत्री ने निर्देश दिए की अविलंब रिम्स में इलाजरत लोगों का समुचित उपचार किया जाए. इन्हें और बेहतर क्या सुविधाएं दी जा सकती है इसे सुनिश्चित किया जाए. मंत्री के साथ रिम्स हजारीबाग के कांग्रेसी नेता डॉ आरसी मेहता भी पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें: सरकार ने दिया साथ, स्ट्रॉबेरी की खेती में किसान आजमा रहे हाथ
बादल हजारीबाग में हुए केरोसिन घटना के तुरंत बाद हजारीबाग भी पिछले दिनों पहुंचे थे. जहां उन्होंने घटना में घायल लोगों से मुलाकात की थी और इसके तुरंत बाद कैबिनेट में अपनी बातें रखी थीं. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की थी.


इसे भी पढ़ें: नीलामी में आयी 77,815 करोड़ रुपये की बोलियां, जियो ने खरीदा 57,122 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम



