
Chakradharpur : क्रिया(इब्तिदा नेटवर्क) संस्था के सहयोग से सृजन महिला विकास मंच के द्वारा 16 दिवसीय जेंडर आधारित महिला हिंसा मुक्त पखवाड़ा का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतालिया स्कूल मैदान में किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ रहे महिला हिंसा के प्रभाव पर आपसी संबंध स्थापित करते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था. इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा माझी मौजूद थी. मंत्री जोबा माझी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर मंत्री जोबा माझी ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे हिंसा की रोकथाम के लिए संकल्प लेने की जरुरत है ताकि महिला खुद के पैर में खड़े हो सके. अपना जीवन यापन कर सके और पुरुषों से कदम से कदम मिला कर चले. इससे पहले संस्था सचिव नरगिस खातून ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि संस्था सृजन महिला विकास मंच पिछले 26 वर्षों से महिला सशक्तिकरण, गुणवत्ता, शिक्षा एवं बाल सरक्षण से जुड़े मुद्दों पर काम करते आई है जिसमे उन्हें उनके अधिकार प्राप्ति के साथ साथ उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद के साथ क्षमता निर्माण करती है ताकि हमारे क्षेत्र से महिला के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को काम कर के उनके एक सम्मानपूर्वक जीवन दे सके. मौके पर मौजूद बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी ने बाल संरक्षण पर किए गए कार्यों की उल्लेखनीय की तथा बताया की संस्था किस प्रकार कार्यरत है. उन्होंने महिला पर हो रहे हिंसा के प्रति अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि महिला को खुद में सशक्त होने की जरुरत है और महिलाओं को रुढ़ीवाद न समझे अपने अधिकार को जानते हुए कदम से कदम मिला कर आगे बढे़. कार्यक्रम में बाल मंच के बच्चों ने अपनी कला प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. उनके द्वारा स्वागत गीत, नुक्कड़ नाटक, स्वागत नृत्य किया. मौके पर पर लीगल वालंटियर रेनू देवी, बाल संरक्षण समन्वयक इस्लाम अंसारी, राशिद अख्तर, बुशरा नाज़ आदि मौजूद थे.