
GIRIDIH: गिरिडीह नगर थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है. नगर भवन के पास खड़े ट्रक चोर चुरा ले गए. ट्रक पर करीब 10 लाख के छड़ लदे थे.
इसे भी पढ़ें : कानूनी बाधाओं की वजह से भारत नहीं पहुंच पा रही है मार्डना व फाइजर की वैक्सीन
ट्रक चालक को घटना की जानकारी तब मिली जब चालक सुबह घर से नगर भवन अपने ट्रक ले जाने के लिए पहुंचा. तो देखा कि छड़ लोडेड ट्रक गायब है. इसके बाद चालक ने घटना की जानकारी छड़ मालिक गुमगी निवासी को दिया. जानकारी के अनुसार ट्रक में लोड 5 टन छड़ गिरिडीह के छड़ फैक्ट्री से तिसरी के गुमगी पहुंचना था. देर रात ट्रक में लोड करने के बाद चालक ट्रक को नगर भवन के समीप छोड़ कर सोने चला गया. बुधवार की सुबह चालक ने नगर भवन के समीप से ट्रक को गायब देखा तो उसने मामली की जानकारी छड़ मालिक को दिया. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि छड़ गिरिडीह के किस फैक्ट्री से लोड होकर गुमगी जा रहा था. इधर नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.