
Chakradharpur : चक्रधरपुर स्थित मारवाड़ी स्कूल के निकट मनोज कुमार महतो के घर में चोरों ने सोमवार देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना रात के 2 बजे से पहले की बताई जा रही है. चोरी की घटना के समय घर में कोई नहीं था. घर के सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. पूरा परिवार जब समारोह से रात के तकरीबन 2 बजे लौटा, तभी चोरी की घटना की जानकारी हुई. घर मालिक मनोज कुमार महतो के अनुसार सोना चांदी व नगदी मिलाकर लगभग 50 हजार रुपए की चोरी होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि ठंड के दिनों में चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी होती है इसी समय चोर सन्नाटे का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.