
Shekhpura : शेखपुरा में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार होती जा रही हैं. और चोरी के मामले पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त नजर आ रही है. इसी मामले में संज्ञान लेते हुए शेखपुरा पुलिस ने गश्त भी बढ़ा रखी है. बता दें कि शेखपुरा में पुलिस गश्ती के दौरान पुलिस को देख एक युवक लाल रंग की अपाचे लेकर भागना चाहा. लेकिन पुलिस ने उसे शक के आधार पर पकड़ लिया. और फिर जांच की तो चौंकाने वाला सच सामने आया.

इसे भी पढ़ें :जनता दरबार में सीएम से नहीं मिल पाने पर मायूस फरियादी ने कहा- लालू प्रसाद के समय मिलने में नहीं होती थी समस्या

यह गिरफ्तारी दल्लू चौक से हुई. गौरतलब है कि चोरी की बाइक पर प्रेस लिखवा कर यह युवक बड़े शान से सड़क पर घूम रहा था.
युवक की पहचान अरियरी प्रखंड क्षेत्र के सहायक थाना कसार के लटकाना गांव निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं पुलिस बाइक चोर के मुखिया तक पहुंचने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : छठी शादी करने को पूर्व मंत्री चौधरी बशीर बेताब, तीसरी पत्नी ने दर्ज कराया FIR