
Ranchi : तमाड़ थाना क्षेत्र के कुंदला गांव में बुधराम मुंडा को जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला. घटना देर रात की है. वह शौच के लिए बाहर निकला था. घर के आंगन में ही हाथी था. हाथी ने सुंड़ में लपेट कर उठा कर पटक दिया. घटना के बाद गांव वालों ने पटाखा चलाकर व शोर मचाकर हाथी को गांव से बाहर खदेड़ा.
ग्रामीणों ने रात में ही वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद विभाग के लोग गांव पहुंचे और एंबुलेस से बुधराम को तमाड़ अस्पताल ले गये. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया और बाद में 3.5 लाख और दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः लालू प्रसाद दिल्ली एम्स के कार्डियक सेंटर में भर्ती, डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया उपचार