
Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र में रहनेवाले मुकेश कुमार नाम के युवक ने बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले मुकेश कुमार ने एक वीडियो बनाया था. जिसमें उसने अपने मालिक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मुकेश की मौत होने के बाद उसके मोबाइल से मिले वीडियो में मुकेश यह बता रहा है कि वह अपने मालिक की प्रताड़ना से परेशान है. उसके मालिक ने उस पर चोरी का आरोप लगा कर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उसने अपने दोस्त को भी बुला कर उसके साथ बुरा व्यवहार किया. इस वजह से वो फांसी लगा कर आत्महत्या कर रहा है.
देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें – Corona: 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में हुए 2237 केस
जबरदस्ती वीडियो बना कर लगाया 3 लाख के प्लाई चोरी करने का आरोप
आत्महत्या करने से पहले मुकेश कुमार के द्वारा बनाये वीडियो में उसने कहा है कि उसके मालिक सुबोध शर्मा ने जबरदस्ती वीडियो बना कर लिखवाया कि उसने तीन लाख रुपये के प्लाई की चोरी की है. मुकेश ने कहा कि मेरे मरने के बाद मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा मालिक होगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये.
इसे भी पढ़ें – Unlock : अब झारखंड में ऑनलाइन शॉपिंग की छूट, बिना दर्शकों के खोले जायेंगे स्टेडियम, कर सकेंगे मॉर्निंग वॉक और एक्सरसाइज
मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस मामले में मुकेश के परिजनों के द्वारा चुटिया थाना में मालिक सुबोध शर्मा और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. सुबोध शर्मा का प्लाई का कारोबार है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में कोरोना से 13वीं मौत, 78 साल के बुजुर्ग ने RIMS के कोविड वार्ड में दम तोड़ा