
Jamshedpur :
Slide content
Slide content
दलमा में सेंदरा को लेकर सेंदरा वीरों में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. रविवार को इसको लेकर दलमा राजा राकेश हेंब्रम के निर्देश पर एक बैठक सरजामदा में बुलाई गई. इस बैठक में पूजा सामग्री, तीर–धनुष, भाला, फरसा ढोल आदि सामग्री को गदडा से सेंदरा स्थल तक ले जाने के लिए सेंदरा वीरों को जिम्मा दिया गया. दलमा राजा राकेश हेंब्रम ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है. सोमवार को वन विभाग से मिलकर पूजा स्थल और आराम करने की जगह का चयन किया जाएगा. जिसका मुआयना सेंदरा समिति और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से लाल मोहन गगराई, लिटा बनसिंह, धानो मार्डी, बेंदो बारजो, सुकरा बारजो, मंगल किस्कू, सेलाई गगराई, सावधान डिबरू सिद्धू, विपिन बोदरा, समीर गगराई, विपिन गगराई, रायसिंह बोदरा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. बता दे कि 9 मई को सेंदरा की तारीख तय की गई है. तारीख तय करने से पहले दलमा राजा राकेश हेंब्रम के आवास पर तीन बार बैठक बुलाई गई थी. सेंदरा में झारखंड, बंगाल और ओडिसा के लगभग 10 हजार से ज्यादा सेंदरा वीरों के शामिल होने की संभावना है.
ये भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो में तलवारबाजी, स्कूटर हटाने को लेकर हुए विवाद में किरायेदार ने मकान मालिक पर तलवार से किया हमला