
Ranchi : राज्यपाल रमेश बैस से मंगलवार को बड़कागांव, हजारीबाग की गीता महतो ने भेंट की. कहा कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की किडनैपिंग हो चुकी है. गांव के ही मुखिया एवं उनके बेटे द्वारा अपहरण किये जाने की सूचना है. बेटी अब भी उनके ही कब्जे में है. उन्हें अब राज्यपाल से ही मदद की आस है. राज्यपाल ने उनकी बातों को सुनने के उपरांत इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया. इस अवसर पर गीता महतो के पति लालदेव महतो भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – चतरा में माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी को फूंका