
New delhi: भारत जिन चीजों के लिए दुनिया में जाना जाता है उनमें से एक रेलवे भी है. भारतीय रेल पूरे देश का गौरव है. भारत सें प्रतिदिन करोड़ो लोग रेल यात्रा करते हैं. ऐसे में रेल के नियमों में भी काफी लोगों का रूची होती है. IRCTC की वेबसाइट पर रोजाना लाखों लोग टिकट बुक करते हैं. अक्सर देखा जाता है कि ऐसे में कई बार ये ई-टिकटिंग वेबसाइट हैंग या स्लो हो जाती है. जिसके कारण कई बार टिकट बुक होते-होते चूक जाता है. लेकिन भारतीय रेल IRCTC ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप दोनों को अपग्रेड करने जा रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल इस नई वेबसाइट को आज लॉन्च करने वाले हैं. नई वेबसाइट में टिकट बुकिंग के ज्यादा फ्रेंडली फीचर्स होंगे. कई तरह के बदलावों के साथ बुकिंग भी काफी तेजी से होगी.
इसे भी पढ़ें- आज शाम जारी होगी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख, जानें ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी परीक्षा
आसानी हो जाएगी टिकट की बुकिंग


रेल मंत्रालय का कहना है कि IRCTC की वेबसाइट और ऐप अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी और बिना किसी परेशानी के टिकट बुक कर सकेंगे. रेलवे की ओर से कहा गया है कि हम अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट में यूजर पर्सनलाइजेशन और फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. IRCTC की नई वेबसाइट में यात्रियों के लिए ज्यादा बेहतर फीचर्स होंगे, जिससे टिकट बुकिंग आसान हो जाएगी.




नये पोस्ट पेड पेमेंट ऑप्शन की भी शुरूआत
IRCTC ने एक नया पोस्ट पेड पेमेंट ऑप्शन भी शुरू किया है. इस सुविधा के जरिए IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करके इसका भुगतान बाद में किया जा सकता है. इसमें यात्री टिकट बुक कर के e-payments के जरिए 15 दिन के अंदर भुगतान कर सकता है या फिर टिकट की डिलिवरी के 24 घंटे के अंदर भी पेमेंट किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- रंजीत हत्याकांड के 13 दिन बाद भी मुख्य आरोपी फरार, मुस्कान मर्डर केस का भी कोई सुराग नहीं
क्या-क्या हो सकेगा नये वेबसाइट में
- टिकट बुकिंग के साथ खाना बुक करने के लिए अलग से फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपनी पसंद का खाना बुक कर सकते हैं.
- ज्यादा लोड पड़ने पर भी वेबसाइट के हैंग होने की समस्या नहीं होगी.
- वेबसाइट में पहले के मुकाबले ज्यादा एड होंगे जिससे IRCTC को ज्यादा रेवेन्यू मिलने के भी आसार हैं.
- नयी वेबसाइट्स से हर मिनट 10000 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे. इससे पहले हर मिनट 7500 टिकट बुक होते थे.
इसे भी पढ़ें- Good News : 40 खिलाड़ियों को मिलेगी सीधी नियुक्ति, सूची हुई जारी