
Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा आगामी 9 मई सोमवार को पूर्व से निधारित आंदोलन को लेकर रविवार को एक बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गयी है. बैठक में बताया गया कि विगत दिनों छात्र संघ द्वारा छात्र हित से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया गया था. लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई सार्थक पहल अबतक नहीं हुई. अत्यंत दुख का विषय है कि बार-बार मांग के बावजूद यहां के विद्यार्थियों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में विश्वविद्यालय प्रशासन असमर्थ है. छात्र प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. इस कारण छात्र समुदाय के पास आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिखता.
विश्वविद्यालय ले रही छात्र विरोधी निर्णय
वर्तमान समय में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिए गए छात्र विरोधी निर्णय का छात्र संघ कड़ी निंदा करती है. कैंपस में घुसने पर परिचय पत्र दिखाना विद्यार्थियों के भागों को गुमराह करना है. विगत 5 वर्षों से छात्र संघ कार्यालय एवं उपस्कर को विश्वविद्यालय द्वारा वापस नहीं लिया गया है. जब छात्र संघ आंदोलन करने की बात करती है, तो विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ के मांगों को दबाने का प्रयास करती है.


बैठक में ये थे उपस्थित




इस बैठक में मुख्य रूप से कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़, पीजी विभाग छात्र संघ अध्यक्ष सनातन पिंगुआ, टाटा कॉलेज छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हासदा, टाटा कॉलेज आदिवासी बाल कल्याण छात्रावास अधिपति गुरु चरण तिऊ, सामान्य छात्रावास के अधिपति विवेक पूर्ति, उदय हंसदा, अभिजीत पाठ पिंगुआ, शिवम चित्रकार, कुंवर सिंह बिरुवा, लालमोहन मुर्मू, पवन महतो, रोहन कुमार दास, साईं राम महतो, राजाराम महतो आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़े : महंगाई की आग में जल रहा रसोई गैस का चूल्हा, यही है मोदी के अच्छे दिनः कांग्रेस