
Jamshedpur : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से ट्रक पर केला लेकर साकची मंडी पहुंचे चालक ने खलासी बी स्वामी को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. वहीं खलासी घायल हालत में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचा. वहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि करीब दो वर्षों से खलासी का काम कर रहा है. उसका पेमेंट चार हजार रुपया तय हुआ था. हालांकि उसे पेमेंट नहीं देकर चालक अपने साथ घुमाते रहता था. जमशेदपुर पहुंचने पर उसने चालक से पेमेंट की मांग तो वह उसपर गुस्सा हो गया. इस बीच दोनों के बीच हुए विवाद में चालक ने चाकू निकालकर उसपर हमला कर दिया और फरार हो गया. उसके बाद वह इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचा.
इसे भी पढ़ें- गम्हरिया में युवक ने अपने हाथों रेता गला, मानसिक तनाव में था, हालत नाजुक