
Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमण में तेजी आने के साथ ही रिम्स अलर्ट मोड में आ गया है. ट्रामा सेंटर स्थित इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर को फिर से पूरी तरह कोरोना के मरीजों के लिए खोल दिया गया है.
स्टाफ की डिमांड और दवाओं की मांग भी प्रबंधन से की गई है, ताकि किसी भी आपातस्थिति से निपटा जा सके. मालूम हो कि रिम्स में कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है.
इसे भी पढ़ें :बंगाल की चुनावी जंग में असदुद्दीन ओवैसी ने मारी इंट्री, कहा एआईएमआईएम लड़ेगी चुनाव
डॉक्टर डीके सिन्हा ने बताया कि रिम्स के पेइंग वार्ड में कुल 45 बेड हैं. ट्रामा सेंटर में कोरोना पेशेंट के लिए सौ से अधिक बेड की व्यवस्था की गई है. डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि फिलहाल रिम्स में 24 कोरोना पीड़ित इलाजरत हैं.
आपको बता दें कि रांची में कोरोना से मरने वालों की संख्या 252 पहुंच गई है. रांची में फिलहाल 400 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने से नए मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें :स्वास्थ्य विभाग सचेत रहता तो बर्बाद नहीं होती 75 हजार लोगों की कोरोना वैक्सीन