
Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत दाईगुटु में स्कूटर हटाने को लेकर हुए विवाद में किरायेदार ने मकान मालिक पर तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में मकान मालिक विनय घायल हो गया. घटना के बाद विनय मानगो थाना में शिकायत करने पहुंचा जहां से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. विनय को हाथ और पैर में चोट आई है. इस मामले में विनय के बयान कर पुलिस ने किरायेदार रवि और उसके भाई बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की और दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनो की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर लिया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे उनके पास पीड़ित विनय घायल अवस्था में पहुंचा और मामले की शिकायत की. विनय ने पुलिस को बताया कि रवि और बिट्टू उसके घर में किराए पर रहते है. उन्होंने घर में रखे स्कूटर को हटाने को कहा इसी पर विवाद शुरू हुआ. विवाद के बीच ही दोनो ने मिलकर तलवार से हमला कर दिया.
ये भी पढ़े : Jamshedpur : उलीडीह थाना से 100 मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े चोरी, दूसरी बार चोरी करने आए चोर को लोगों ने पकड़ा