
Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर सरायकेला मुख्य मार्ग गुरुवार को गैस पहुंचाने के लिए जा रहे एक टेंपो को एक ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. घटना में टेंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और टेंपो चालक को भी गंभीर चोटें आई है. उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है.
कदमा का रहने वाला है टेंपो चालक
गंभीर रूप से घायल कदमा का टेंपो चालक रोहित के परिवार के लोगों ने बताया कि वह कदमा पेट्रोल पंप के पास रहता है. गुरूवार की सुबह आदित्यपुर स्थित जीएमटी कम्पनी में गैस पहुंचाकर कोलाबिरा जीएमटी कम्पनी जा रहा था. इस बीच ही गम्हरिया टायो गेट के पास ट्रक ने टेंपो को पीछे से धक्का मार दिया.

चालक के सिर पर आई है गंभीर चोट


घटना में चालक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए चालक को टीएमएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-