
Jamshedpur : जमशेदपुर के बर्मामाइंस में 8 वर्षीय दलित बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी शिक्षक सुरेन्द्र कुमार को गुरुवार को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस जैसे ही आरोपी को एमजीएम अस्पताल ले कर पहुंची, वहां पहले से मौजूद बच्ची के परिजन और बस्ती के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जिसकी हत्या के आरोप में जेल गये थे तीन युवक, वह मिली थी जिंदा; छह साल से अनसुलझा है केस
लोग इतने आक्रोशित थे कि आरोपी शिक्षक से मारपीट करने पर उतारू हो गये. हालांकि बिगड़ते माहौल को देख पुलिस ने तुरंत शिक्षक को घेर लिया और सुरक्षित पुलिस वाहन में बिठा कर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर चली गयी.
इस दौरान अस्पताल में काफी देर तक हंगामा होता रहा. हंगामा करनेवालों में महिलाएं भी शामिल थीं. इस संबंध में बिरसा सेना के कोल्हान अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि पुलिस आरोपी को बचाने का काम कर रही है. उसे सुरक्षित तरीके से निकाला जा रहा है.
जबकि दलित बच्ची के साथ शिक्षक ने गलत हरकत की है और ऐसे आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने बताया कि लोगों में आज इतना आक्रोश था कि वह आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई करना चाह रहे थे.
दिनकर कच्छप ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया. हालाकिं पुलिस की तत्परता के कारण एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी.
इसे भी पढ़ें : पंचायतों को सरकार ने दिया नये साल का तोहफा, होगा प्रशासकीय समिति का गठन और मुखिया बनेंगे अध्यक्ष