
- तालाब से बरामद हुआ था नाबालिग छात्रा का शव
- पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Chatra : गिद्धौर में छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वचनदेव कुजूर ने बताया कि आरोपी युवक राहुल यादव रूपिन डडुआ निवासी चंद्रदेव यादव का पुत्र है. आरोपी जपुआ स्कूल में शिक्षक भी था.
इसे भी पढ़ें- RMC: नहीं बढ़ेंगे सिटी बस का किराया व पार्किंग शुल्क
एसडीपीओ ने बताया कि शिक्षक राहुल यादव की गलत हरकतों से तंग आकर छात्रा ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी. इसी शिकायत के आधार पर राहुल को स्कूल से हटा दिया गया था. इसके बाद राहुल यादव ने बदला लेने के लिए छात्रा की हत्या कर दी और उसके शव को तालाब में फेंक दिया था.
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में राहुल यादव ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि छात्रा की हत्या किस प्रकार की गयी, इस बाबत पूछताछ की जा रही है.