
Ranchi : असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति मामले में मंगलवार को हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट में हुई. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जानकारी दी गयी कि मामले में अभ्यर्थियों को आरक्षण नहीं दिया गया है. वहीं जारी स्क्रीनिंग लिस्ट विज्ञापन के अनुसार जारी की गयी. मामले की अगली सुनवाई अब 4 जुलाई को होगी. पूर्व की सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि सरकार ने रिजल्ट जारी कर दिया है. जो विज्ञापन के अनुसार है. मामले के प्रार्थी भाष्कर कुमार समेत अन्य अभ्यर्थी है. जिन्होंने याचिका में आरक्षण को चुनौती दी है.
इसे भी पढ़ें:उदयपुर : नुपुर शर्मा के समर्थन में 8 साल के बच्चे ने किया पोस्ट, दुकान में घुस कर पिता की हत्या