
Jamshedpur : बाइक के पीछे बैठते समय साड़ी या चुन्नी का लटकना कितना घातक हो सकता है इसका उदाहरण गुरुवार को सोनारी दोमुहानी नया पुल के पास देखने को मिला. बाइक के पीछे बैठी महिला का साड़ी चक्का में फंसने से महिला सड़क पर गिर गई और अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई.
कालिकापुर की रहने वाली थी मृतका
मृतका पोटका के कालिकापुर की रहने वाली थी। उसका नाम रानी कुमारी (30) है. घटना के समय महिला बाइक से ही अपने पति के साथ ससुराल गई हुई थी. इस बीच वह सोनारी मैरीन ड्राइव रास्ते से होकर कालिकापुर की तरफ जा रही थी.


पति और दो बच्चों के साथ बैठी थी बाइक पर


रानी कुमारी अपने पति महेंद्र कुंभकार और दो बच्चों के साथ बाइक पर बैठी हुई थी. बाइक के पीछे बैठी होने के कारण उसे यह पता नहीं चल सका था कि उसकी साड़ी चक्का पर झूल रही है. अचानक वह सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने जांच के उसे क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया