
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के गालूडीह थाना अंतर्गत फ्लाईओवर के पास एनएच33 पर एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी. रफ्तार इतनी तेज थी कि हाइवा डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटों को तोड़कर काफी अंदर तक जा घुसी. इस दौरान चालक हाइवा को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना दोपहर की बताई जा रही है. जानकारी देते हुए गालूडीह थाना प्रभारी रौशन खाखा ने बताया कि हाइवा घाटशिला की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रही थी. गालूडीह फ्लाइओवर के पास वह डिवाइडर पर चढ़ गई. चालक हाइवा छोड़कर फरार है. उन्होंने बताया कि हाइवा पर बालू लदा हुआ है. हाइवा को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : घोड़ाबांधा में करंट लगने से मौत के तीन महीने बाद भी मुआवजे का भुगतान नहीं, घर की आर्थिक स्थिति चरमराई