
Ranchi: पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स देवघर तक जाने वाली सड़क को और अधिक चौड़ा करने का निर्देश इंजीनियरों को दिया है. पथ सचिव श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने देवघर गए थे. वहां बन रही सड़कों की स्थिति को भी देखा. सचिव ने स्पष्ट किया कि एम्स देवघर को जोड़नेवाला पहुंच पथ काफी संकीर्ण है,जिसके चौड़ीकरण की आवश्यकता है.
सचिव ने अभियंता प्रमुख पथ निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता केंद्रीय निरूपण संगठन,मुख्य अभियंता एनएच को एम्स पहुंच पथ के चौड़ीकरण करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. सचिव ने पूरी सड़क का आरेखन व नक्शा सहित तैयार कर अविलंब विमर्श करने का निर्देश दिया है. डीपीआर तैयार होने के बाद इसकी मंजूरी राज्य सरकार से ली जायेगी. जिसके बाद इस पर काम प्रारंभ किया जायेगा. बता दें कि अभी एम्स में ओपीडी सेवा शुरू हुई है. इसमें भी रोजाना सैकड़ों वाहनों का आना-जाना है. हालांकि,जब पूरे अस्पताल में इलाज प्रारंभ हो जायेगा तो इस सड़क पर वाहनों का लोड काफी बढ़ेगा. ऐसे में इसे तत्काल चौड़ा करने की योजना तैयार की जा रही है.