
jamshedpur : जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधियों ने इस कड़कड़ाती ठंड में गरीबों का मजाक उड़ाया है. सोमवार को कदमा की बागे बस्ती में बुजुर्गों और बस्तीवासियों के बीच कंबल वितरण करने के लिए जेएनएसी की कचड़ा उठानेवाली गाड़ी में कंबल भर कर लाया गया. उस गाड़ी में दिन भर सूखे और गीले कचड़ा का उठाव होता है. छात्र आजसू ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है.

छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा है कि पाठक ने कहा है कि इससे साफ है कि यह सरकार गरीबों को भी कचड़ा ही समझती है. इस तरह का कृत्य करके जेएनएसी और स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधियों ने गरीबों का मजाक उड़ाया है. इस हरकत के लिए जेएनएसी के संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि कचरा उठानेवाली गाड़ी पर कंबल लाद कर लाना और बांटना घटिया मानसिकता को दर्शाता है. इस तरह का कृत्य असहनीय है. इस मामले को लेकर कल आजसू छात्र संघ उपायुक्त से मिलकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करेगा.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में बस फुफकारने की हालत में है राजद, डसने की स्थिति में नहीं