
Ranchi : रांची प्रेस क्लब का चुनाव रविवार 26 दिसंबर को संपन्न हुआ था. वहीं 27 दिसंबर को काउंटिंग हुई. उपाध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर रही. शुरुआत से ही प्रत्याशियों में आगे-पीछे की होड़ लगी रही. वहीं दो प्रत्याशी कुछ वोटों के अंतर पर चल रहे थे. जहां दुबे पिंटू 193 वोट लाकर जीत गए. वहीं दूसरे नंबर पर कुमार जयशंकर 192 वोट के साथ रहे.
इसे भी पढ़ें:BJP सांसद तेजस्वी सूर्या का ऐलान, धर्मांतरण करने वालों को हिंदू धर्म में लाया जाये वापस
तीसरे नंबर पर उपाध्याय विपिन 158, चौथे नंबर पर सिंह प्रभात कुमार 140 वोट और ठाकुर अनुराग 80 वोटों के साथ पांचवे नंबर पर रहे.
बताते चलें कि पिंटू दुबे और कुमार जयशंकर के बीच दो वोटों का अंतर था. इसके बाद दोबारा वोटों की गिनती कराई गई. जहां एक वोट से पिंटू दुबे ने जीत दर्ज की.


इसे भी पढ़ें:हेमंत चालीसा” के जरिये सरकार को उनके वादों की याद दिलाएगी आजसू पार्टी