
Ranchi : राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड विधान सभा द्वारा पारित “झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2022” को वापस कर दिया है. इस विधेयक को हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता होने के कारण राज्य सरकार को वापस किया है. साथ ही उन्होंने इस पर आपत्ति भी दर्ज की है. आपत्ति दर्ज करते हुए लिखा है कि के इस विधेयक के हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण में पाई गई विसंगतियों को सुधारकर विधेयक पुनः मुद्रण के बाद विधानसभा द्वारा फिर से पारित करा कर उनकी सहमति प्राप्त के लिए भेजा जाये.
इसे भी पढ़ें:ये है गजब की क्लास ! एक ही ब्लैकबोर्ड पर 2 टीचर एक साथ पढ़ाते दिखे हिंदी और उर्दू
हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता



बताते चलें कि यह राज्य सरकार द्वारा पारित पांचवा विधेयक है जो राज्यपाल द्वारा विधेयकों के हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता पाये जाने के कारण राज्य सरकार को वापस किया गया है.



इसे भी पढ़ें:19 मई को तीन मामलों की होगी हाइकोर्ट में सुनवाई