
Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की हटिया शाखा के पदाधिकारियों की नयी सूची जारी किये जाने के बाद हटिया शाखा के सभी कर्मचारियों में हर्ष है. रांची मंडल के दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कर्मचारी टीए खान को हटिया शाखा के सचिव के रूप में कार्य करने की अनुमति दी गयी है.
जो प्रत्येक जाति, समुदाय, धर्म को समायोजित करने के लिए कांग्रेस संस्कृति को दर्शाती है. बहादुर सिंह मुंडा स्थानीय व्यक्ति के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इस दौरान मंगलवार को ब्रांच काउंसिलर्स मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें संगठनात्मक मामलों के साथ कर्मचारियों की शिकायतों पर चर्चा की गयी. साथ ही कहा गया कि मेंस कांग्रेस की शिकायतों को प्रशासन के समक्ष रखा जायेगा.


इसे भी पढ़ें:भाजपा का आरोप- धर्म और भाषाई टूलकिट के जरिये जनता को आपसी संघर्ष में उलझाने में लगी हेमंत सरकार




ये हैं शिकायतें
- रांची संभाग के नर्सिंग स्टाफ के संवर्ग पुनर्गठन का क्रियान्वयन न होना.
- रांची मंडल के कर्मचारियों को आपात स्थिति के मामले में शारीरिक पास और पीटीओ जारी करने का अनुरोध.
- चक्रधरपुर मंडल के दूमित्रा और बंडामुंडा के रनिंग रूम में स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन का प्रावधान.
- रांची मंडल के क्रू मेंबर्स और गार्ड्स के लिए रांची स्टेशन से क्रू लॉबी, हटिया के लिए वाहनों का प्रावधान किया जाये.
- बालसीरिंग स्टेशन के कार्यरत कर्मचारियों को मकान किराया भत्ते का सोलह प्रतिशत अनुदान के तहत जल्द किया जाये.
इसे भी पढ़ें:झारखंड के सत्ताधारी दलों में शुरू हुआ शीत युद्ध, अपने-अपने वोट बैंक को ताड़ने में जुटे झामुमो-कांग्रेस