
Ranchi : अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घट रही है. वहीं भारत में इसकी कीमतें बढ़ रही हैं. भारतीय बाजार में इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के अलावा रिलायंस पेट्रोलियम भी क्रूड ऑयल मार्केटिंग में शामिल है.
देशभर में आचार संहिता लागू होने के पहले पेट्रोल की कीमत थी, 70.90 रुपये प्रति लीटर. लेकिन मतगणना समाप्त होने के बाद कीमत 70.07 रुपये लीटर हो गयी. लोकसभा चुनाव में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत किसी भी दल का कोई एजेंडा नहीं बनाया.
अब चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद लगातार कीमतें बढ रही हैं. 11 मार्च 2019 में देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी. उस समय पेट्रोल की कीमत 70 रुपये से ज्यादा थी.
सात चरणों में हुए चुनाव के दौरान पेट्रोल की कीमत 69.69 तक पहुंची. इसके बाद अब इसमें 38 पैसे का इजाफा हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 58.70 डॉलर प्रति बैरल है.
जबकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के समय क्रूड ऑयल की कीमत 63-64 रुपये प्रति डालर थी. यानी पेट्रोल की कीमत में आठ डॉलर तक की कमी आयी है. फिर भी देश में कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.
इसे भी पढ़ें – अब सांसद से मिलने रांची नहीं आना पड़ेगा, मैं आपके पास पहुंच जाऊंगाः संजय सेठ
जनवरी 2019 को पेट्रोल की कीमत थी 68.02 रुपये लीटर
एक जनवरी को पेट्रोल की कीमत 68.02 रुपये प्रति लीटर थी. वह 18 अप्रैल को 71.29 रुपये हो गयी. 21 मई को पेट्रोल की कीमत 69.69 रुपये थी. 24 मई को पेट्रोल की कीमत 37 पैसे बढ़कर 70 रुपये पार कर गयी.
पेट्रोल में नहीं लगता है जीएसटी
पेट्रोल को अब भी गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) से मुक्त रखा गया है. झारखंड में भी पेट्रोल पर जीएसटी नहीं लगता है. पेट्रोल में इंपोर्ट ड्यूटी और एक्साइज ड्यूटी लगता है.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव में रघुवर की रणनीति मानी जा रही सटीक, लेकिन विस चुनाव में होगा रिपीट टेलीकास्ट, जरूरी…
क्या है रांची में पेट्रोल की कीमत
तारीख पेट्रोल की कीमत
एक जनवरी 2019 68.02 रुपये
25 जनवरी 2019 70.00 रुपये
एक मार्च 2019 70.39 रुपये
11 मार्च 2019 70.90 रुपये
31 मार्च 2019 71.18 रुपये
1.4.2019 71.24 रुपये
15.4.2019 71.33 रुपये
18.4.2019 71.29 रुपये
21.5.2019 69.69 रुपये
24.5.2019 70.07 रुपये
इसे भी पढ़ें – 5 नगर निकायों के 1 लाख आवासों में अतिरिक्त पानी कनेक्शन दे जुडको: सचिव
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]