
Ranchi : 22 सितंबर को झारखंड की उप राजधानी दुमका से सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. इसकी शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. मौके पर वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव रहेंगे. वे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस मौके पर लाभुकों के बीच अन्य परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जायेगा.
बताते चलें कि सोना सोबरन धोती साड़ी योजना पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार के समय ही शुरू की गयी थी. इसे रघुवर दास सरकार ने बंद कर दिया था. एक बार फिर इस योजना की शुरुआत की जा रही है. इस योजना के तहत 10 रुपये में साड़ी, धोती अथवा लूंगी दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें: खुशखबरीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जायेगा टी-20 मैच