
Chakulia : शनिवार दोपहर करंट लगने से चाकुलिया के रूपुषकुंडी गांव निवासी 30 वर्षीय मिथुन नायक की मौत हो गयी. घटना बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गांव सटे धानघोरी गांव में सानू भोल नामक व्यक्ति के पोल्ट्री फॉर्म में घटी. मिथुन पोल्ट्री फॉर्म में काम करता था. पोल्ट्री मालिक ने चोरों और जानवरों से सुरक्षा के लिए फॉर्म के चारों ओर लोहे की तार की जाली लगाकर उसमें करंट प्रवाहित कर रखा था. मिथुन नायक काम करने के दौरान तार की जाली से सट गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मृतक के परिजन और ग्रामीण पोल्ट्री फॉर्म के पास जुट गये और लाश के साथ मुआवजे की मांग करते हुए वहीं बैठ गये. सूचना पाकर बड़शोल थाना की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. समाचार लिखे जाे तक ग्रामीण और परिजन मुआवजे के बिना मानने को राजी नहीं थे.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : डेढ़ माह के मासूम को अकेला छोड़ नहाने गयी थी मां, लौटी तो बेटे की हालत देख मुंह को आ गया कलेजा