
Patna : राजधनी में जिम ट्रेनर को अपराधी ने 200 लोगों के बीच में गोली मार दी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से लोगों की भारी भीड़ है, लेकिन इतने लोगों के बीच भी अपराधी ने जिम ट्रेनर को गोली मार दी.
राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयांटाड़ पुल से सटे पोस्टल पार्क में, शुक्रवार की देर शाम करीब पौने पांच बजे, जिम संचालक 23 वर्षीय सन्नी कुमार की हत्या के नीयत से अपराधी ने जबड़े में गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद अपराधी सैकड़ों लोगों के बीच से भी आसानी से फरार हो जाता है.
सीसीटीवी में कैद हुआ, अपराधी साफ दिखता है. उसने सन्नी पर दो राउंड फायरिंग की. भागने के दौरान जिस मोटरसाइकिल से अपराधी आया था, वो जल्दी में, वहीं छोड़ के भागता है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की सहायता से हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : दो बच्चे कूड़े के ढेर से घर लाये शीशी, जमीन पर पटकने पर हुआ विस्फोट, एक बच्चे का हाथ उड़ा, दूसरा भी गंभीर