
Ranchi: शादी का झांसा देकर बीते पच्चीस दिनों से लगातार युवक यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत राजधानी रांची के चान्हो थाना में कल की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जावेद अंसारी लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी जावेद अंसारी पिछले कई दिनों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. महिला जब शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी तो जावेद अंसारी टालमटोल करने लगा और पीड़िता को धमकी देने लगा था.
इसे भी पढ़ें : पलामू: बाइक से लौट रहे दंपती पर फायरिंग, महिला के गाल में लगी गोली