
Ranchi : झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडेय 29 जनवरी को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वे 1 फरवरी तक रहेंगे. चार दिनों में पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न मोर्चा के अध्यक्षों के साथ बैठक कर झारखंड में संगठन का हाल जानने का प्रयास करेंगे. पार्टी गतिविधियों पर भी बात होगी. 29 जनवरी को विधायक दल की बैठक में भी मौजूद रहेंगे. बैठक में सरकार के कार्यकलापों पर भी बातें होंगी. श्री पांडे 12.05 बजे रांची पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें : राजधानी रांची में एक वार्ड ऐसा जहां सफाई एजेंसी को नहीं मिली इंट्री
रांची पहुंचने के बाद दिन के तीन बजे मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में उनका स्वागत किया जायेगा. इसके बाद शाम 6 बजे जल संसाधन गेस्ट हाउस एजी मोड़ डोरंडा में विधायक दल की बैठक करेंगे. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर अभी दिल्ली में हैं. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ वे भी शनिवार को रांची लौटेंगे. मालूम हो कि झारखंड के प्रदेश प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के भाजपा में जाने के बाद पार्टी आलाकमान ने महासचिव रहे अविनाश पांडेय को झारखंड के प्रदेश प्रभारी का जिम्मा दिया है.


इसे भी पढ़ें : नशे में ड्राइविंग से मामूली एक्सिडेंट भी हुआ तो खैर नहीं, ड्रिंक एंड ड्राइव मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया सख्ती का निर्देश

