
Jamshedpur : सोनारी थाना अंतर्गत कागलनगर मेन रोड पर स्थित वैष्णवी ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर पहुंचे दो उचक्के दुकानदार से सोने की दो चेन और एक लॉकेट झपट कर फरार हो गये. गहनों की कीमत एक लाख बीस हजार रुपये आंकी जा रही है. इस संबंध में दुकान के मालिक संजय प्रसाद वर्मा ने बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे दो युवक ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे. उसमें से एक युवक ने लॉकेट दिखाने की बात कही. उन्होंने जब लॉकेट दिखाया, तो युवकों ने कहा कि कोई फैंसी आइटम दिखाइये. इसमें एक लॉकेट उन्होंने पसंद किया. फिर चेन दिखाने की युवकों ने बात कही. दुकानदार ने सोने की कई चेन उन्हें दिखायी, लेकिन युवक और भी चेन देखना चाहते थे. इस पर दुकानदार ने कहा कि उसके पास इतना ही आइटम है. उसके बाद दोनों युवक वहां से चले गये. हालांकि करीब 20 मिनट बाद युवक फिर लौटे और किसी को गिफ्ट करने की बात कहकर चेन और लॉकेट देने को कहा. दुकानदार ने जैसे ही आभूषण निकाला, युवकों ने उनके हाथ से झपट्टा मारकर दो सोने की चेन और एक लॉकेट झपट लिया और दौड़कर भाग निकले. इस घटना से दुकानदार के होश उड़ गये. उन्होंने तत्काल सोनारी थाना को मामले की जानकारी दी.
सीसीटीवी में कैद हुआ सारा माजरा
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. हालांकि घटना के बाद जब संजय वर्मा सोनारी थाना पहुंचे तो उन्हें सीसीटीवी फुटेज लाने की बात कहकर वापस भेज दिया गया. दुकानदार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद पुलिस को सौंपा जाएगा. ताकि पूरे घटनाक्रम की जांच कर पुलिस आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर सके.


इसे भी पढ़ें – पायलट ने उड़ान के बीच कहा मेरी शिफ्ट खत्म, अब आगे नहीं उड़ाउंगा विमान, जानें आगे क्या हुआ



