
Chatra : सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बड़े ही जोर शोर से चलाई जा रही है. वहीं कुछ तुच्छ मानसिकता के लोग सरकार के अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं. कुछ इसी प्रकार का एक मामला पथलगड्डा प्रखंड के डुम्बी गांव में देखने को मिला. जहां पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को इसलिए मार दिया कि उसने बेटी को जन्म दिया. मृतका की दो बेटियां थीं.
मामले से पर्दा तब उठा जब मृतका के पिता संजय प्रजापति पलामू के चैनपुर से चलकर पथलगड्डा आये और थाने को लिखित आवेदन दिया था. बताते चलें कि 4 दिन पूर्व ही मृतका के पति रंजन प्रजापति ने अपनी पत्नी पूजा के गुम होने का सनहा थाने में दर्ज कराया था. इस बीच लापता पूजा का शव घर के बगल स्थित कुएं से मिला है. पुलिस ने शव सोमवार की देर शाम कुएं से बरामद किया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.