
Jamshedpur : बिष्टूपुर से चोरी गयी एक गाय के मालिक ने पिछले दिनों जुगसलाई के रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के खटाल में अपनी गाय मिलने का दावा किया था. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. जिस मो. मुमताज ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर के खटाल में चोरी गयी अपनी गाय मिलने का दावा किया था वह अब अपने दावे से मुकर गया है. इसे लेकर उसने जुगसलाई थाना में अपना लिखित पक्ष रखा है. उसमें उसने गलत सूचना के आधार पर जुगसलाई के खटाल में चोरी की गाय मिलने का आरोप लगाया था. उसका यह भी कहना है कि उसकी गाय उसके एक परिचित के यहां मिल गयी है.
यह है मामला
बिष्टूपुर आर रोड निवासी अशोक भदानी की तीन गाय 12 दिसंबर की भोर में घर के पास से चोरी हो गयी थी. इस घटना को लेकर उन्होंने थाना में शिकायत भी दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी उसके करीब एक सप्ताह बाद अशोक भदानी के घर के पास ही रहने वाले मुमताज मिस्त्री की भी तीन गाय की चोरी हो गयी थी. इस बीच पांच दिसंबर को मो. मुमताज ने जुगसलाई फाटक के पास स्थित एक खटाल में अपनी गाय को बंधा देखा. उसने खटाल संचालक से गाय के बारे में पता किया तो उसे बताया गया कि जुगसलाई थाना के पीछे रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के खटाल से उसने यह गाय बदली की है. उसके बाद मो. मुमताज सहित अन्य लोग जुगसलाई थाना के पीछे स्थित उस खटाल में पहुंचे. वहां घरवालों ने पहले तो इस पूरे मामले से इंकार किया, फिर जब रेलवे फाटक वाले खटाल संचालक को वहां लाया गया तो उन्होंने उससे गाय बदली करने की बात मानी. फिर भी वे गाय पर यह कहते हुए दावा करते रहे कि चाहे तो उसका डीएनए टेस्ट करवा लिया जाय. दूसरी ओर मो. मुमताज का कहना था कि गाय उसकी ही है. उसका फोटो भी उसके पास है. यहां तक कि उसने खटाल में चोरी की दो अन्य गाय बंधे होने का भी आरोप लगाया. इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की थी. इस बीच मो. मुमताज के अपने दावे से मुकर जाने के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है.


इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : कोर्ट हाजत का वेंटिलेटर काटकर दो कैदी भागे, जांच में पहुंचे एसएसपी

