
Patna: तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह का पीएमसीएच में इलाज के दौरान निधन हो गया है. मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह पटना साहिब गुरुद्वारा कैंपस में 13 जनवरी को आपस में हुए लड़ाई झगड़े में उनके गर्दन पर किसी अज्ञात ने कृपाण से हमला कर दिया था, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने सोमवार की सुबह अंतिम सांस ली.
पटना साहिब गुरुद्वारा में सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
पटना साहिब गुरुद्वारा की सुरक्षा में बीएमपी के 14 कॉन्स्टेबल के साथ कई सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है. पटना साहिब गुरुद्वारा में संदिग्ध अवस्था में मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह का गर्दन पर हमला करने का मामला 13 जनवरी को प्रकाश में आया था, जिसके बाद पुलिस मनोवैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि हमला किसने किया था, उसका कुछ पता नहीं चल सका है.