
Ranchi: रांची के बिरसा चौक के पास एक महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना को न्यायायुक्त रांची नवनीत कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए डालसा सचिव अभिषेक कुमार को पीड़िता को हर संभव सहायता पहुंचाने का आदेश दिया. बता दें कि सचिव ने इस मामले में एक टीम का गठन किया है. पीड़िता को हर संभव सहायता देने का आदेश दिया गया है. इसी आदेश के आलोक में पीएलवी अनीता देवी रिम्स रांची में इलाज करा रही पीड़िता को इलाज में सहायता कर रही है. पीड़िता को निःशुल्क विधिक सहायता भी प्रदान की जा रही है. इसके तहत अधिवक्ता न्यायालय में पीड़िता के मामले को देखेंगे. जल्द ही पीड़िता को मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- दुकान पर लटका था ताला, लेकिन अंदर हो रही थी अनाज की कालाबाजारी