
Ranchi: गोवा में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022 में झारखंड की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए उप विजेता बनी है. टीम ने अपने पहले मैच में उत्तराखंड को 5-1 से, उसके बाद गुजरात को 20-0 से, चंडीगढ़ को शूटआउट में 4-2 से, ओडिशा को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से परास्त कर फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ जीत को टीम बरकरार नहीं रख पाई और उप विजेता बनी. उप विजेता बनने के बाद आज टीम राउरकेला रेलवे स्टेशन उतर कर बस से सिमडेगा पहुंची. सिमडेगा पहुंचने पर हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया. उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया और मिठाइयां खिलायीं. इनमें अधिकांश खिलाड़ी सिमडेगा जिले के ही हैं.
ये भी पढ़े : Jharkhand: सब्सिडी पर खाद लेने वाले किसानों को भी दूसरी सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ
इसे देखते खिलाड़ियों को रांची मुख्यालय की जगह राउरकेला से सीधे सिमडेगा आने की व्यवस्था की गई. उनके स्वागत कार्यक्रम में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष हॉकी झारखंड मनोज कोनबेगी, हॉकी कोच प्रतिमा बरवा सहित जिला के दर्जनों बालक-बालिका हॉकी खिलाड़ी भी उपस्थित थे.
झारखंड टीम में शामिल थे ये खिलाड़ी


अनमोल टेटे, असीम एक्का, रोहित तिर्की, अमृत तिर्की, अमित बा, घूरन लोहरा, अमन तिग्गा, रोहित प्रधान, अभिषेक तिग्गा, एडिशन मिंज, अमित सोरेंग, कुलदीप बारला, विजय भोय, विशाल लकड़ा, रोशन भेंगरा, अभिषेक तिर्की, अभिषेक कुजुर, राकेश बड़ा. टीम के कोच अनु राहुल मिंज एवं मैनेजर मनीष कुमार भी साथ थे.
ये भी पढ़े : दरभंगा में 79 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, SSP ने SI रैंक के अधिकारियों को सौपीं नई जिम्मेदारी