
Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में मानगो नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ाने की घोषणा की गई है. जिसका भाजपा ने विरोध किया है, भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सिंह ने इसे जले पर नमक छिड़कने जैसा कार्य करार दिया है.
Slide content
Slide content
भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सिंह ने एक वार्ता के दौरान कहा कि मानगो की जनता को मूलभूत सुविधा सरकार नहीं दे रही है, उल्टे उनके जले पर नमक छिड़कते हुए होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी भी कर दी. इन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को पानी, बिजली, पेंशन जैसी मौलिक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं और ऊपर से होल्डिंग टैक्स में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर जनता को आर्थिक संकट में डाल रही है. क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता भी इसपर कोई करवाई नही कर रहे हैं, जिसे भाजपा बर्दाश्त नही करेगी और चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
इसे भी पढ़ें – रूपेश पांडेय हत्याकांड में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार और सीबीआइ से मांगा जवाब