
Kolkata : संसद में CAA पास होने का बाद देश में राजनीतिक हलचल तेज है. विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं. लेकिन इसका असर दशकों से भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर पड़ा है. खबर है कि बांग्लादेशी घुसपैठिये अब डर के साये में अपने वतन लौट रहे हैं. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण ( NRC) और नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) ने यह डर पैदा किया है.
खबर आयी है कि ऐसे सैकड़ों लोगों को, जो भारत से वापस बांग्लादेश में घुसने का प्रयास कर रहे थे, बांग्लादेश बार्डर गार्ड्स ने अपनी सीमा पर पकड़ा है. इन लोगों को बांग्लादेश की पुलिस हिरासत में रखकर जांच भी कर रही है. हालांकि, सच यह है कि जितने लोग पकड़े गये हैं, उससे कहीं अधिक लोग सीमापार कर बांग्लादेश में घुसने में सफल हो गये हैं. इसका सिलसिला जारी है.
बांग्लादेश पूरा प्रयास कर रहा है कि ये लोग वापस उसकी सीमा में न घुसने पायें. इसके लिए बीजीबी ने बांग्लादेश के सीमावर्ती गांव के लोगों को साथ मिलकर एक सुरक्षा कमेटी भी गठित की है, जो बांग्लादेश में प्रवेश कर रहे लोगों पर नजर रख रही है.
इधर, बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा की रखवाली कर रही बीएसएफ के अधिकारियों का भी कहना है कि NRC के डर से भारत में सालों से रह रहे अवैध घुसपैठिये चोरी-छिपे वापस जा रहे हैं. रात के अंधेरे में जंगल आदि के रास्ते ये लोग सीमा पार करने में सफल हो रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय सीमा के बड़े इलाके में फेंसिंग और बिजली नहीं है
अधिकारियों के अनुसार चूंकि अंतरराष्ट्रीय सीमा के बड़े इलाके में फेंसिंग और बिजली नहीं है और इलाका नदियों और घने जंगलों से घिरा है, ऐसे में चोरी-छिपे कुछ लोग वहां प्रवेश करने में सफल हो जाते हैं. दिलचस्प यह है कि जिन कमजोरियां का लाभ उठाकर घुसपैठिया भारत में प्रवेश कर जाते थे, अब उसी राह वापस भाग रहे हैं.
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक अधिकारी के अनुसार, इनमें ज्यादातर लोग मजदूर आदि हैं, जो गरीबी के कारण काम-धंधे के लिए यहां अवैध रूप से रह रहे थे.
इसे भी पढ़ें : #CAA विरोधियों को धमकाने वाले भाजपा विधायक रेड्डी के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई
हजारों लोगों ने रात के अंधेरे में बांग्लादेश में प्रवेश किया है
बांग्लादेश के झिनाइदा जिले से सटे सीमावर्ती महेशपुर उप जिला से होकर नवंबर से अब तक हजारों लोगों ने रात के अंधेरे में बांग्लादेश में प्रवेश किया है. सीमा के करीब रहने वाले ग्रामीणों का दावा है कि बड़ी संख्या में लोग भारत से बांग्लादेश को भाग रहे हैं.
इससे परेशान पड़ोसी देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि रोहिंग्या लोगों ने पहले ही हमारी परेशानी बढ़ा रखी है.अब अगर भारत से भी लोग आने लगे तो हमें बहुत परेशानी होगी. दावा है कि 300 से 400 लोग रोजाना भारत से बांग्लादेश में प्रवेश कर रहे है. इधर, बांग्लादेश ने पश्चिमी जिलों से लगने वाली सीमा पर सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें : #CAA विरोध प्रदर्शन: सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 46 लोगों को मिला नोटिस
भारतीय पहचान पत्र भी बरामद
भारत से बांग्लादेश में घुसने का प्रयास करते हुए पकड़े जा रहे लोगों को लेकर वहां की पुलिस का कहना है कि इनमें से अधिकांश खुद को बांग्लादेशी बता रहे हैं जो काम के सिलसिले में लंबे समय से भारत में रह रहे थे। अब भारत में हालात बदलने के बाद वापस लौट रहे हैं.
बीजीबी और बांग्लादेश पुलिस का दावा है कि इन घुसपैठियों के पास से भारतीय पहचान पत्र भी बरामद हो रहे हैं. पुलिस अवैध प्रवेश करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. इनमें से कई परिवारों के छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. ऐसे में घुसपैठिये कानूनी पचड़े में फंसकर हिरासत में रहने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें : #NankanaSahib की घटना ने सीएए के महत्व को साबित किया : भाजपा