
Jamshedpur : घाटशिला पुलिस की तरकीब आखिरकार काम आई. क्षेत्र के विभिन्न गांव और मोहल्लों में खोये 10 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार को शिकायतकर्ताओँ को थाना बुलाकर उनके मोबाइल सौंपे गए. इस संबंध में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर गोविंद कुमार शाह ने बताया कि थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस प्रवीण पुष्कर के निर्देश सभी फोन बरामद किए गए. ये मोबाइल फोन वर्ष 2018 से जनवरी 2022 के बीच खोए थे. पुलिस ने इन सभी की लिस्ट तैयार की. उसके बाद साइबर सेल के सहयोग से पता लगाया गया कि मोबाइल किसके पास है. यह पता चलते ही पुलिस ने जिस किसी के पास भी मोबाइल था, उस पर दबाव बनाना शुरु कर दिया. नतीजा यह कि कुछ लोगों ने कुरियर से पुलिस को मोबाइल फोन भेज दिया, जबकि कईयों को थाना आकर मोबाइल जमा कराना पड़ा.
इन लोगों का खोया मोबाइल मिली
उसके बाद पुलिस ने उन व्यक्तियों की पहचानकर मोबाइल सौंपा, जिनका मोबाइल फोन पिछले चार वर्षों के अंतराल में खो गया था. इसमें रूपेन सोरेन, तुषार वैद्य, प्रेम कुमार पंडित, रवि रंजन बिहारी, राम हेंब्रम, प्रदीप गोप, राजेश गोराई, नारायण मदीना, सुरजीत कारजी, तपन प्रमाणिक शामिल हैं. मौके पर थाना के एएसआई मुन्ना ठाकुर, अजीत कुमार सिंह तथा ब्रह्म देव यादव उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- घाटशिला : बाइक सवार ने मारुति वैन में मारी टक्कर, पेपर एजेंट सहित दो घायल, एक गंभीर हालत में एमजीएम रेफर