
Chakradharpur : दिवंगत कमलदेव गिरि को न्याय दिलाने को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन अनशन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. रविवार को नए लोगों ने अनशन आंदोलन में शामिल होकर इसे आगे बढ़ाया. श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला परिसर में अनशन पर बैठे परिजनों और अन्य लोगों लोगों ने कहा कि उन्हें पुलिस कि इस कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं है. कमलदेव गिरि के परिजन व उनके समर्थकों को आशंका है कि इस मामले को गलत दिशा देकर छोटे मोटे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जबकि इस मामले में कई बड़े सफेदपोश शामिल हैं जिन्होंने मिलकर कमलदेव गिरि की हत्या करवाई है. परिजनों की मांग है कि सरकार कमलदेव हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए और इस मामले में गिरफ्तार लोगों की पोलीग्राफी और नारकोटेस्ट कराई जाए जिसके बाद जो भी रिजल्ट आएगा उससे परिवार संतुष्ट होगा. रविवार को अनशन आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कमलदेव गिरि के भाई फूलनाथ देवगिरी अनशन पर बैठे. उनके साथ कमल देव के कई समर्थक भी शामिल हुए. बता दें कि विगत 12 नवंबर को कमलदेव की बम मार कर चक्रधरपुर के भारत भवन चौक में हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच के क्रम में बताया था कि कमलदेव की हत्या आपसी विवाद में की गई और मुख्य साजिशकर्ता सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन परिवार का कहना है कि हत्या राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गई. इसलिए परिवार अब हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे है. परिवार वालों का कहना है कि मांगे जल्द मानी नहीं गई तो वे लोग सामूहिक रूप से चक्रधरपुर के पवन चौक में आत्मदाह करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.