
Jamshedpur : टाटा कमिन्स कंपनी के मैनेजमेंट को महाराष्ट्र शिफ्ट किये जाने का विरोध अब राज्य के मंत्री भी कर रहें हैं. राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कंपनी के इस निर्णय का विरोध करते हुए इसपर पुनर्विचार करने को कहा. वर्तमान समय मे टाटा कंपनी के पदाधिकारी संस्थापक के सपने को तोड़ते हुए केवल व्यापार कर रही है. इन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल जिसमे पार्क आदि शामिल है. उस जमीन को सरकार से कंपनी ने 2 रुपये प्रति एकड़ लीज पर लिया है, लेकिन कंपनी उसका भी व्यवसायीकरण कर रही है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कंपनी लगातार नागरिक सुविधाओं को दर किनार करते हुए केवल व्यापार करने में लगी है. अब टाटा कमिन्स के मैनेजमेंट को महाराष्ट्र राज्य लेकर जाने की तैयारी में है. जो गलत होगा. यहां के मजदूरों का हक और अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जाएगा. इसका विरोध वे खुद करते हैं. इसी मुद्दे को लेकर झामुमो की ओर से 17 नवंबर को आंदोलन करने का घोषणा की गई है जिसका मंत्री ने समर्थन किया है. मंत्री ने कहा कि टाटा प्रबंधन के इस फैसले का वे खुले तौर पर विरोध करते हुए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी पहुंचे टीएमएच, हमले में घायल भाजपा नेता राम सिंह मुंडा का पूछा हाल