
Ranchi : राजधानी रांची समेत झारखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रांची में कोरोना ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 24 घंटे के अंदर रांची में 327 नए मरीज मिले हैं. जिससे कि स्थिति गंभीर हो रही है. जबकि झारखंड की बात करें तो शुक्रवार को 753 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद झारखंड के 21 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हो गए हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2100 के पार पहुंच गई है.
रिम्स के भी 20 लोग कोरोना पॉजिटिव
राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में भी कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को रिम्स से 20 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें डॉक्टर, नर्स, स्टाफ भी शामिल है. वही रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में कोविड के 11 मरीज एडमिट है. जिनका इलाज कोविड के लिए तैनात की गई टीम कर रही है.


