
Ranchi : राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार को राजभवन में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020-21’ प्राप्त करनेवाले रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत गर्वनमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की छात्रा फलक फातिमा तथा कोल्हान विश्वविद्यालय के करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के छात्र निखिल कान्त को सम्मानित किया. इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजित कुमार सिन्हा, कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पांडा, एनएसएस के संयोजक डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. दारा सिंह गुप्ता एवं विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – कॉलेजियम बैठक का ब्योरा मांगने वाली याचिका SC में खारिज, अदालत ने कहा- यह RTI के दायरे में नहीं आ सकता