
Jamshedpur : जादूगोड़ा की रहने वाली एक युवती का अपहरण 11 अक्तूबर को साकची थाना क्षेत्र से कर लिया गया था. इस मामले में परिवार के लोगों ने बागबेड़ा के रहने वाले अजय कुमार को आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ एक अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. घटना के 8 दिनों के बाद भी जब युवती का पता नहीं चला तब मारवाड़ी समाज के लोग सोमवार को साकची थाने में पहुंचे और थानेदार से मिलकर पूरे मामले का पटाक्षेप करने की मांग की. मारवाड़ी समाज के लोगों नें निर्मल काबरा, अशोक मोदी, उमेश शाह आदि शामिल थे.
नौकर के साथ गई थी सब्जी खरीदने
मामले में कहा गया था कि घटना के दिन युवती अपने नौकर के साथ सब्जी की खरीदारी करने के लिए साकची बाजार में गई थी. इस बीच ही युवती लापता हो गई. परिवार के लोगों ने शादी की नियत से युवती का अपहरण करने का मामला साकची थाने में दर्ज कराया है. घटना के बाद पुलिस ने युवती का मोबाइल नंबर को ट्रैक पर लगा रखा है, लेकिन कुछ सुराग अभी तक नहीं मिल सका है.

इसे भी पढ़ें- एक्सएलआरआई से हटाए गए 15 मजदूरों को फिर से काम पर रखने की मांग पर धरना

