
RANCHI: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी चौक पर एक बच्ची की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतका नीलू कुमारी (14 वर्ष) सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी. नीलू की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. उसकी बहन ने बताया कि वह सुबह अपने पिता जगलाल यादव के खटाल में काम करने के बाद कृष्णा मंदिर गई थी. मंदिर में पूजा करने के बाद घर लौटी थी. घर लौटने के बाद युवती अचेत अवस्था में आ गयी. घर वाले कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गयी. मृतका की मां ने कहा कि घर पर ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक भी करवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें : रिवर फ्रंट घोटालाः तीन राज्यों के 17 शहरों में एक साथ सीबीआई ने की छापेमारी
घटना की जानाकरी मिलते ही अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार दलबल के साथ पहुंचे लेकिन परिजनों ने पहले ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर परिवार वालों से पूछताछ कर रहें है.