
Hazaribagh: जिला के कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय नहीं आने से आम लोग परेशान हैं. कार्यालय खुलने के इंतजार में दूर दराज से आने वाले ग्रामीण घंटो प्रखंड मुख्यालय में इंतजार करते नजर आते हैं.
एमओ के नहीं आने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राशन कार्ड बनवाने, नाम जोड़ने, डीलर द्वारा राशन कम देने एवं अन्य राशनकार्ड से संबंधित कई शिकायतों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है.
ऐसे में ग्रामीण मायूस होकर लौटने को मजबूर हैं. इस बाबत बीडीओ रेणु कुमारी ने बताया कि एमओ को दो से तीन प्रखंड का चार्ज मिला है जिसके कारण यह समस्या हो रही है. प्रत्येक गुरुवार को आम जनता की समस्या के हल के लिए एमओ को कटकमसांडी मुख्यालय में बैठने को चिट्ठी निर्गत की गई है.
इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: ‘आहत’ हैं कांग्रेस अध्यक्ष, डीएमके से गठबंधन पर संशय